गारू: दीपावली पर दीयों से जगमगा उठा लातेहार ज़िला, रविवार शाम 4 बजे दिखा अद्भुत नज़ारा
Garu, Latehar | Oct 19, 2025 दीपावली के दिए ने छुआ जमीन से आसमान का दर,गारू प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे लातेहार जिले में रविवार की शाम 4:00 बजे। ज्ञात होगी धनतेरस के दिन तक दिए का मूल्य लातेहार जिले भर में ₹120 में सैकड़ो था,मगर दीपावली के एक दिन पूर्व छोटी दीपावली के दिन दिए का मूल्य सराफा बाजार की तरह ₹120 सैकड़ा से ₹300 में सैकड़ा हो गया।