जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा जानकारी दी है कि निदेशक के पत्रांक के आलोक में जिला के उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 130 शिक्षक/शिक्षिकाओं का सेवा संपुष्टि करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन अब तक शिक्षकों के द्वारा कागजात जमा नहीं किया गया है। उन्हें 20 दिसंबर को 1 बजे तक समाहरणालय में उपस्थित होकर कागजात जमा करने का निर्देश दिया।