भगवानपुर: पुलिस ने कितरपुर गांव से 1800 एमएल फ्रूटी पैक विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
नौला पिकेट की पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाई में एक शराब कारोबारी को विदेशी फ्रूटी पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व पिकेट प्रभारी अकरम खान कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने ऑफिसर चॉइस ओरिजिनल ब्रांड के 180 एमएल क्षमता वाले दस फ्रूटी पैक, कुल 1800 एमएल विदेशी शराब बरामद किए।