मऊ में युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग मऊ द्वारा सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत सदर मऊ विधानसभा विधायक स्पर्धा का बृहस्पतिवार को 4 बजे सफलतापुर्वक समापन खेल मैदान वीवीपुर रतनपुरा में हुआ। कबड्डी में वालिका जूनीयर वीवीपुर के वच्ची ने विजयी पदप जीता, कबड्डी में सवजुनियर सिधवल की टीम ने प्रथम पुरस्कार मिला।