सोरांव: मऊआइमा इलाके के भिखनापुर मजरा अलावलपुर में बारिश के कारण चकमार्ग पर आना-जाना हुआ दूभर
विकास खंड मऊआइमा के भिखनापुर मजरा अलावलपुर में बारिश से चकमार्ग पर राहगीरों का आना-जाना दूभर हो गया है। स्थानीय अशोक विश्वकर्मा ,लाल जी, हीरालाल ,जवाहरलाल, मनोज कुमार ,राजकुमार ,मनजीत ,रामकुमार ,उमेश कुमार ,नंदलाल, शारदा ,दिनेश पाल आदि ने बताया कि बरसात होने पर घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। निर्माण हेतु अधिकारियों से मांग की।