मुज़फ्फरनगर: पीनना बाईपास पर फिल्मी अंदाज में मुठभेड़, थार गाड़ी में फरार बदमाशों ने पुलिस से की भिड़ंत, राजा चौधरी और असजद घायल
पीनना बाईपास पर रविवार को दिन में फिल्मी स्टाइल में हुई मुठभेड़ ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी।सलेमपुर गांव में पिंकू उर्फ दीपांशु पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी राजा चौधरी और उसका साथी असजद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी विक्की पुलिस की कंबिंग में दबोच लिया गया। इन्होंने सलेमपुर गांव में पिंकू पर दिन-दहाड़े गोलियां बरसाई गई थीं।