बड़ौद: ग्राम हटीपुरा में शराब के लिए पैसे न देने पर दो लोगों ने पिता-पुत्र से की गाली-गलौज और मारपीट
आज शनिवार रात्रि 8 बजे बडौद थाने से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार फरियादी भारत सिंह पिता बदरी सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हटीपूरा ने बडौद थाने पर शिकायत दर्ज करवाई कि गांव में दो आरोपियों द्वारा शराब पीने के लिए रुपए मांगे गये,जब फरियादी द्वारा रुपए देने से मना किया गया तो आरोपी श्याम सिंह पिता विक्रम सिंह,लाल सिंह पिता इन्दर सिंह निवासी ग्राम हटीपूरा के