मुंगेर: मुंगेर में युवक का अपहरण, खुद भागकर बचाई जान, अपराधियों ने हथियार के बल पर फिरौती मांगी
Munger, Munger | Nov 25, 2025 मुंगेर के धार थाना क्षेत्र के सारा भाग पोखरा में एक युवक का अपहरण कर लिया गया दो अज्ञात युवकों से बाइक से आगबकर गांव के बिहार की ओर ले गए और मारपीट की हालांकि युवक देर रात करीब 1:00 बजे अपराधियों के चंगुल से भाग निकला और सीधे पंचायत के मुखिया के घर पहुंचा युवक के 100 कुशल लौटने की सूचना के परिणाम स्थानीय पुलिस को दी गई की पहचान चारों भाग पंचायत केसंतोष चौधरी