मेहसी: मेहसी पुलिस ने 6.3 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार
मेहसी पुलिस 6.3 लीटर अंग्रेजी साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार कारोबारीयों की पहचान डगरहां गांव निवासी रमोध कुमार व निशांत कुमार के रुप में हुई हैं। जानकारी मंगलवार शाम करीब 04 बजे मिली।