मण्डरायल: रहुघाट राचौली पर अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस व वन विभाग की कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली ज़ब्त, चालक फरार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार अवैध बजरी खनन व दोहन के प्रतिबंध के चलते जिले के मंडरायल उपखंड के रहूघाट राचौली में 17 दिसम्बर बुधवार को वन घड़ियाल विभाग एवं पुलिस टीम ने की सयुंक्त छापेमार कार्यवाही के दौरान अवैध बजरी खनन माफियाओं में हडकंप मचने सहित मौके पर टीम ने 6 ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त किया जबकि ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार होने में सफल हुए।