मवाना: नाहली गांव से साइकिल लेकर निकले दो मासूम बच्चे लापता, पुलिस ने दोनों को जंगल से सकुशल बरामद किया
Mawana, Meerut | Oct 27, 2025 सरधना थाना क्षेत्र के गांव नाहली से दो मासूम बच्चे घर से साइकिल लेकर निकले थे जो लापता हो गए तलाश के दौरान दोनों बच्चे गांव कालंद के निकट नजर आए तो परिवार के लोगों ने गुस्से में उनको आवाज लगाई जिस पर दोनों साइकिल सड़क पर फेंक गन्ने के खेत में घुस गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों कोसौंप दिया