रसूलाबाद: रसूलाबाद में कूड़े के धुएं से घुट रहा निराला नगर, राहगीरों के लिए बनी मुसीबत, EO ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
रसूलाबाद के निराला नगर स्थित कांसीराम आवास के समीप लगे कूड़े के ढेर से उठ रहा धुआं अब स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी मुसीबत बन गया है। कई दिनों से धुएं की यह समस्या बनी हुई है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह मौन है स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतें कई बार की गईं, फिर भी न तो कूड़ा उठाया गया और न ही सफाई की कोई ठोस व्यवस्था की गई।