भरथना: बकेवर 50 शैय्या अस्पताल में परिजनों ने युवक को कराया भर्ती, अचानक सीने में दर्द से हालत बिगड़ी, उपचार जारी
बकेवर 50 शैय्या अस्पताल मे नीलदेवता लवेदी निवासी बब्लू पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह को मंगलवार रात 9:30 बजे अचानक सीने में तेज दर्द उठ गया। हालत गंभीर होने पर परिजन आनन-फानन में उन्हें बकेवर स्थित 50 शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे।युवक की गंभीर स्थिति की सूचना मिलते ही समाजसेवी कृष्ण यादव, गेल यादव, मनोज यादव एवं अंशुल यादव और लखना ङिप्टी रेंजर भानू यादव पहुंचे ।