शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में गौशाला रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को चोरी की बड़ी वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने एक गोदाम को निशाना बनाया, तोड़फोड़ की और उसमें रखी नकदी चुरा ली। यह गोदाम महावीर नगर निवासी नितेश अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल का है, जिसका उपयोग मसाला और तेल पैकिंग के लिए होता है। शनिवार शाम को गोदाम बंद किया गया था।