हमीरपुर: हुसैनगंज निजामीपुरा में नातिया तरही मुशायरा का आयोजन, शायरों ने कलामों से बांधा शमा
हुसैनगंज निजामीपुरा में मास्टर यावर के मकान पर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बज़्मे में करीम के बैनर तले नातिया तरही मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत शायर रमजान खान साहिल और संचालन मसीह निजामी ने किया। इस मुशायरे के मुख्य अतिथि समाजसेवी लाला कादिर रहे। इस मुशायरे में मकामी व बैरूनी शायरों ने हिस्सा लिया। दिए गए मिसरा बारिशे नूर होने लगी आ गए मुस्तफा आ गए