मिलक कोतवाली पुलिस ने पुरैनिया जदीद गांव के पास से एन आई एक्ट के मुकदमे में एक वारंटी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने वारंटी को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी मिलक ने मीडिया को भेजे प्रेस नोट में बताया कि इन आई एक्ट के मुकदमे में एक वारंटी को मंगलवार की दोपहर 12 बजे पुरैनिया जदीद सेगिरफ्तार करके संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया है।