महेश्वर: मंडलेश्वर में न्याय उत्सव के लिए बैठक सम्पन्न, युवा मैराथन दौड़ में लेंगे भाग
विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर द्वारा न्यायोत्सव , विधिक सेवा सप्ताह 2025 के क्रियान्वयन के लिए एक बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश प्रीति जैन द्वारा जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई के समन्वय से ए डी आर सेंटर में आयोजित की गई ।