चनपटिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बेतिया पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कसी लगाम, CCA-3 के तहत हुई कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बेतिया पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थानों द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की जा रही है। अपराध नियंत्रण अधिनियम (CCA-3) के अनुपालन के तहत संदिग्ध व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।