टेहरोली: कटेरा में घर की कुण्डी लगाकर चोरों ने भैंसों की चोरी की, मचा हड़कंप
कटेरा में चोरों के आतंक से परेशान लोगों ने आज गुरुवार को समय शाम के 5 बजे शिकायती पत्र देकर मामले की जांच हेतु मांग की है |चोरों कुण्डी लगाकर की गई चोरी से पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है एवं जल्द ही खुलासा कर बड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी |