मंदसौर: 2041 के मास्टर प्लान की विसंगतियों के खिलाफ नगर बंद, खुली दुकानें कराई गईं बंद
सर्व समाज एवं कुमावत समाज के आव्हान के बाद 3 नवंबर को मंदसौर नगर कराया गया बंद खुली दुकानों को वाहन रैली निकाल कर कराया गया बंद, 2041 के मास्टर प्लान की विसंगतियां के खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा है और 1 नवंबर से 2 नवंबर तक दो दिवसीय धरना किया गया और आज मंदसौर नगर बंद कराया गया,