टाटगढ़: देवाता पंचायत के सारोठ चौराहे से मोड़ाया तक सड़क बदहाल, 10 से अधिक गांवों की मुख्य सड़क टूटी, हादसों और कीचड़ से त्रस्त
Tatgarh, Ajmer | Oct 29, 2025 टॉडगढ़। ग्राम पंचायत देवाता में बुधवार दोपहर 2 बजे क्षेत्र की प्रमुख संपर्क सड़क सारोठ चौराहा से मोड़ाया तक अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। यह सड़क न केवल देवाता पंचायत बल्कि डूंगरखेड़ा, भरतवा, बादनी, अनाकर, हथानखेड़ा, सारोठ, सुरेडिया सहित आसपास के 10 से अधिक गांवों को जोड़ती है। यह मार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा मानी जाती है, लेकिन लंबे समय से इसकी स्थिति लगातार ब