रेलमगरा: डिजिटल इंडिया को मिली गति, PM मोदी ने BSNL की 92,633 4G साइटों का किया उद्घाटन
डिजिटल इंडिया को मिली गति: PM मोदी ने किया BSNL की 92,633 4G साइटों का उद्घाटन; राजसमंद के गोगाथला में CM शर्मा ने की लाभार्थियों से बात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश भर में बीएसएनएल की 92,633 पूर्ण स्वदेशी 4G साइटों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें 14,180 सैचुरेशन साइटें भी शामिल हैं। यह उद्घाटन प्रधानमंत्री जी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से किया।