इटाढ़ी: महदह पुलिस लाइन के पास ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर में बड़कागांव एपीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी घायल
Itarhi, Buxar | Oct 6, 2025 बक्सर इटाढ़ी मुख्य पथ पर महदह पुलिस लाइन के पास ई रिक्शा व ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गया। इस सड़क दुर्घटना में बड़कागांव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉ. वर्मा बक्सर से इटाढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे, तभी महदह पुलिस लाइन के पास हादसा हुआ।