देवेंद्रनगर: अतिवृष्टि से धान की फसल चौपट होने पर ब्लॉक कांग्रेस देवेंद्रनगर ने तहसीलदार को कलेक्टर पन्ना के नाम ज्ञापन सौंपा
पन्ना जिले में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि से किसानों के खेत में खड़ी धान की पूरी तरह से नष्ट हो गई है। खेतों में पानी भरे होने के कारण गिरी हुई धान बालियों में अंकुरित होने से एवं बालियों में कंडवा रोग फैलने से दाना काला पड़ गया हैं।