मिहोना: कुवरपुरा में अज्ञात चोर ने घर में की चोरी
Mihona, Bhind | Sep 24, 2025 मिहोंना थाना क्षेत्र अंतर्गत कुवरपुरा में अज्ञात चोर ने घर के अंदर चोरी कर ली।दरअसल मंगलबार बुधबार की दरम्यानी रात गणेश नामक अधेड़ के घर के सभी लोग सो रहे थे अभी अज्ञात चोर घर के अंदर घुस आया और उसने 30 हजार रुपए नगद ओर सोने चाँदी के जेवर समेत कुल 85 हजार रुपए की चोर कर मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी सुबह करीब 5 बजे तब हुई जब लोग जाग कर कमरों में गए तो प