फकिली में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लग गई है , जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं घायलों की पहचान फकिली गांव के सूरेश राम के पुत्र कृष्णा राम की पत्नी सुष्मा कुमारी एवं बहन पूजा कुमारी के रूप में की गई है। यह घटना अचानक उस समय हुई जब घर में खाना बनाया जा रहा था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में पूरा कमरा धुएं और आग से भर गया....