जिले के बड़हरा गांव में मुनेंद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र की ओर से संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय मासिक सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें गोड्डा के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे इस सत्संग में संत रामपाल जी महाराज के सेउ और समन की कथा कहीं गई। कथा में बताया गया कि सेउ और समन कबीर साहब के परम भक्त थे।कबीर साहब उनके घर भी गए थे।