कुम्भराज: जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने की कांबिंग गश्त, 51 फरार वारंटी गिरफ्तार
Kumbhraj, Guna | Jan 11, 2026 गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में 10 और 11 जनवरी 2026 की रात जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीमों ने कांबिंग गस्त की। 11 जनवरी को एसपी ने बताया, विभिन्न मामलों में फरार 51 वारंटी गिरफ्तार किए गए। जिनमें 18 स्थाई और 33 गिरफ्तारी वारंटी शामिल है। जिले में गुंडा बदमाश हिस्ट्री सीटर जिला बदर आरोपी स्थाई वारंटीयो पर कार्यवाही जारी रहेगी।