सतना जिला अंतर्गत कोठी कस्बे फरियादी संदीप कुमार सेन से विवाद हुआ था।जिस बात से नाराज आरोपी प्रिंश चौधरीं उर्फ अजय चौधरीं पिता सुंदर लाल चौधरीं उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 कोठी ने आग लगाई थी।शिकायत की बिना पर थाने में धारा 326, जी 296,351(3) के तहत कोठी पुलिस ने मामला कॉयम कर न्यालय में किया पेश, जहा से उक्त आरोपी अभिरक्षा में भेजा गया जेल।