कुलपहाड़: मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 149 मरीजों का उपचार, खमाँ और अकौना में लगे कैंप
देखरेख में रविवार को अजनर, खमा एवं अकौना में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। अजनर में आयोजित मेले में डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. रामकुमार एवं डॉ. वैशाली सोनी,एल टी शैलेन्द्र स्टाफ नर्स भगवती, अरुण की उपस्थिति में 42 मरीजों का उपचार किया गया। वहीं खमा में डॉ. अभिमन्यु ने 52 मरीजों को परामर्श व दवाएं दी । तीसरी टीम द्वारा अकौना में 55 मरीजों को देखा।