सतवास: अजनास से मेलपिल्पिया प्रधानमंत्री मार्ग की जर्जर हालत पर सौंपा ज्ञापन
Satwas, Dewas | Sep 16, 2025 मंगलवार 5:00 बजे ग्रामीणों ने अजनास से लेकर मेलपीप्लिया लगभग 15 किलोमीटर लंबी सड़क जो पूर्ण तह क्षतीग्रेत हो चुकी है उक्त पर सड़क एक दर्जन से अधिक गाँवों का एवं इसमें कई प्राइवेट स्कूल की बस का भी आवागमन होता है आए दिन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है । रोड समस्या को लेकर एसडीएम प्रवीण प्रजापति को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया