लालगंज: पुरसुड़ी में चोरों ने टेंट और डीजे की दुकान से लाखों के सामानों की चोरी की, थाने पर दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरसुड़ी में स्थित टेंट और डीजे की दुकान से चोरों द्वारा लाखों के सामानों की चोरी करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में दुकानदार संदीप कुमार पुत्र गिरधारी ने स्थानीय थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है । वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है । चोरी की घटना घटित होने से पीड़ित दुकानदार काफी आहत है ।