राजमहल: जामनगर के पास बाइक की टक्कर से 20 वर्षीय महिला घायल
राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर के पास बाइक की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। शनिवार को अपराह्न करीब 5 बजे जानकारी मिली कि कोटालपोखर निवासी प्रशांत मंडल की 20 वर्षीय पत्नी जूली देवी अपने पिता के घर जामनगर आई हुई थी। वह अपने रिश्तेदार के यहां सरकंडा घूमने जा रही थी और इसके लिए जामनगर के पास टोटो में बैठने हेतु सड़क पार कर रही थी।