नवाबगंज: बाराबंकी के भाजपा पूर्व एमएलसी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, बस का रूट बदलने और सड़क सुरक्षा की उठाई मांग
बाराबंकी के भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी हरि गोविंद सिंह ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने रविवार करीब 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जिले की दो प्रमुख समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।पहला मुद्दा एसी बसों के रूट से जुड़ा है।