पिंड्रा: फूलपुर के दबेथूवा गांव में 11 बिजली के खंभों से केबल चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के दबेथूवा गांव के 11 बिजली खंभों से केबल चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। चोरी के कारण अंधेरे में ग्रामीण है, जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। गांव के प्रधान ने इसकी शिकायत फूलपुर थाने की पुलिस से किया, पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।