सपोटरा: पुलिस थाना सपोटरा ने इंदरगढ से अवैध स्मैक के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जिले में संचालित अभियान ऑपरेशन स्मैक अकाउंट के तहत कुड़गांव थाने में स्मैक तस्करी के वांछित आरोपी रफीक पुत्र अकबर तेली निवासी उस्मान कॉलोनी गंगापुरसिटी जिला सवाईमाधोपुर हाल रतन कॉलोनी सुमेर गंज मण्डी रेल्वे स्टेशन के पास सुमेर गंज मण्डी इन्द्रगढ से गिरफ्तार किया।