चकरनगर: मनचले ने थ्रीव्हीलर में बैठी 25 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की, चकरनगर पुलिस ने 18 घंटे बाद भी नहीं लिखी रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के ग्राम गौहानी निवासी 25 वर्षीय महिला थ्रीव्हीलर में बैठकर चकरनगर से घर जा रही थी।आरोप है कि तभी पहले से ही पीछा कर रहा गाँव का ही नामजद राम प्रसाद तिवारी भी टैंपू में बैठ गया और रास्ते में कई बार गन्दी नियत से महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस क्षेत्राअधिकारी रामदवन मौर्य ने बताया कि उक्त मामले में पीड़िता को न्याय मिलेगा