सिरसागंज: पैगू रोड स्थित एक गोदाम से पुलिस ने 140 कार्टून अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार, गोदाम किया सील
दीपावली के मद्देनज़र अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरसागंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सिरसागंज के पैगू रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान गोदाम से 140 कार्टून अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं। जिनका कुल वजन लगभग 40 क्विंटल बताया है।