चूरू: कोतवाली पुलिस ने कृषि उपज मंडी के पास ए श्रेणी की हथियारबंद नाकाबंदी की, वाहनों की ली सघन तलाशी
Churu, Churu | Oct 29, 2025 चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार देरशाम को शहर के कृषि उपज मंडी के पास ए श्रेणी की हथियारबन्द नाकाबन्दी की, इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहनों की सघन जांच की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर रामशरण ने रात 10 बजे करीब बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर यह नाकाबन्दी शाम 8 बजे शुरू की गई जो पूरी रात जारी रहेगी।