खूंटपानी: केयाड़चालोम में जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने गार्डवाल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत केयाड़चालोम में बन रही गार्डवाल निर्माण कार्य का निरीक्षण बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि गार्डवाल निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है. गार्डवाल निर्माण कार्य में बड़े-बड़े पत्थरो का उपयोग किया जा रहा है.