कोटा: रतनपुर पुलिस ने महामाया मंदिर में चाकू से हत्या के प्रयास के आरोपी को भेड़ीमुडा से किया गिरफ्तार
Kota, Bilaspur | Oct 6, 2025 रतनपुर में नवरात्रि पर्व पर महामाया मंदिर में हत्या करने के नियत से दो लोगों पर चाकू से वार करने वाले आरोपी के विरुद्ध रतनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी,की दौरान मुखबीर सूचना पर रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी पिता शिवदत्त सूर्यवंशी निवासी भेडी़मुडा रतनपुर को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया