मवाना: बहरोड निवासी मतीन के साथ मारपीट के बाद ₹19000 छीने गए, पीड़ित ने दी तहरीर
Mawana, Meerut | Oct 7, 2025 किठोर के बहरोड़ निवासी मतीन ने मंगलवार को दोपहर 3:00 किठोर थाने पर तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह सोमवार की रात करीब 12:00 अपनी गाड़ी लेकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के रास्ते पर पहुंचा। इस दौरान एक महिला उसे रास्ते में दिखाई दी पीड़ित गाड़ी से उतरा तो, इस दौरान जंगल से निकलकर आए बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए 19000 रुपए छीन लिए।