ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में पीएम मोदी के मंदिर में जन्मदिन पर हुई विशेष पूजा-अर्चना
ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन अनोखे अंदाज़ में मनाया गया। यहां सत्यनारायण की टेकरी पर अटल बिहारी वाजपेयी के मंदिर के साथ मोदी जी का मंदिर भी बना है, जहां सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना हुई। एडवोकेट विजय सिंह चौहान द्वारा स्थापित इस मंदिर में भक्तों ने मोदी को भगवान की तरह पूजते हुए उनकी लंबी उम्र और भारत को विश्व गुरु बनाने की कामना की।