रामगढ़ +2 उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुसियाम में सोमवार 1:पीएम को टीचर्स पैरेंट की विशेष बैठक आयोजित किया गया जिसमे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी करुणा रानी मंडल मुख्य रूप से मौजूद थी विद्यालय सचीव संतोष सोरेन ने बीईईओ करुना रानी मंडल को शाल भेंट कर स्वागत किया विद्यालय सचीव संतोष सोरेन ने कहा कि बैठक उद्देश्य छात्र-छात्राओं के उपस्थिति वअध्यन स्तर ऊंचा करना है।