कोईलवर: बोकारो से सकुशल मिला बीरमपुर कितपुरा का युवक, गिधा थाना की तेज कार्रवाई
बीरमपुर कितपुरा के प्रमोद ठाकुर ने अपने 19 वर्षीय बेटे मनिष ठाकुर के लापता होने का आवेदन थाना में दिया था। मनिष 12 अक्टूबर की सुबह साढ़े सात बजे पढ़ाई के लिए घर से निकला था और शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने शाम में खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आवेदन में प्रमोद ठाकुर ने अपने 19 वर्षीय बेटे मनीष ठाकुर के लापता होने का आवेदन थाना में दिया था।