तिलहर: जैतीपुर थाना क्षेत्र में नदी के किनारे मिली नवजात बच्ची, एसपी ने अस्पताल जाकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली
दरअसल जैतीपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले गोहापुर पुल से भूढ़िया जाने वाली मार्ग पर नदी के किनारे एक नवजात बच्ची मिट्टी में दबी हुई मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा था। वहीं अब बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।