बागपत: अमीनगर सराय के पीड़ित ने SP से की शिकायत, आरोप- जबरन रुपए मांगने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई
Baghpat, Bagpat | Nov 11, 2025 मंगलवार को करीब साढे 11 बजे थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के अमीनगर सराय निवासी उम्मेद के मुताबिक एक गांव के युवक से 36 लाख रुपये बतौर ब्याज पर लिये थे। ब्याज दर 1.75 रुपये प्रति सैकडा थी। युवक ने उनकी दुकान को अपने पास गिरवी रखी। उसके उपरांत युवक ने दुकान खरीदने की बात की। 80 लाख रुपये में दो लोगों द्वारा आपसी समझौता हो गया था।