कोटली: कोटली थाने में पदस्थ एएसआई अजमेर सिंह ने कहा- जल्द बन्दूक धारक अपने हथियार जमा करवाएं नहीं तो होगी कार्रवाई
Kotli, Mandi | Apr 12, 2024 कोटली पुलिस स्टेशन के एएसआई अजमेर सिंह ने सभी बंदूक धारकों से अपील की है कि वह जल्द अपने हथियार जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक 300 के करीब हथियार जमा हो गए हैं और जो बचे हैं वह भी जमा करवाएं नहीं तो आगामी समय में फिर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।