हिण्डोली: 17 सितंबर से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर, आमजन से जुड़े कार्य एक ही छत के नीचे होंगे
Hindoli, Bundi | Sep 15, 2025 प्रदेश सरकार गांव-गांव में 'ग्रामीण सेवा शिविर' लगाकर आमजन को बड़ी राहत देने जा रही हैं। जिले में 17 सितंबर से शुरू हो रहे इन शिविरों में एक ही छत के नीचे आमजन से जुड़े विभिन्न कार्य निपटाए जाएंगे। शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके घर के पास ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और विकास कार्यों को गति देना हैं।