नवागढ़: तुस्मा में युवक ने JCB से तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल के मेन गेट और गार्ड रूम को तोड़फोड़ कर किया क्षतिग्रस्त, FIR दर्ज
पुलिस के मुताबिक, दीपक पालीवाल ने बताया कि वह शिवरीनारायण के तक्षशीला इंटरनेशनल स्कूल का संचालक हु. स्कूल के दोनों तरफ के गेट, गार्ड रूम एवं आने जाने के आम रास्ता को कन्हैया यादव ने JCB से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे स्कूल के आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।